25 जून को बड़कोट में आयोजित होगी महापंचायत – केशव महाराज

June 15, 2023 | samvaad365

नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तरकाशी के पुरोला में नाबालिग हिंदू लड़की को भगाने के मामले में सुनवाई करते हुए बड़ा फैसला दिया। हाईकोर्ट ने महापंचायत जैसे आयोजन पर रोक लगाने और हिंदू संगठनों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

जिस पर उपजिलाधिकारी और एसएचओ बड़कोट की मौजूदगी में यमुनाघाटी हिन्दू जागृति संघठन के अध्यक्ष केशव गिरी महाराज सहित तीन दर्जन से अधिक लोगो की गिरफ्तारी की गयी। हालांकि हिंदूवादी संगठनों ने आज होने वाली महापंचायत को एक बार फिर 25 जून को बड़कोट में करने की घोषणा की है।

आज होने वाली महापंचायत को लेकर शासन ने कल उत्तरकाशी में धारा 144 लागू कर दी थी। साथ ही पुरोला महापंचायत के लिए पहुंचने वालों को रोकना भी शुरू कर दिया था। इस के विरोध में यमुना घाटी के सभी बाजार पुरोला, बड़कोट, नौगांव बंद रहे। वहीं सुबह पुरोला जा रहे हिंदूवादी संगठन के लोगों को नौगांव के पास रोक दिया गया।

जिसके बाद ये सभी लोग वहीं सड़क पर बैठ गए और वहीं महापंचायत शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस और लोगों के बीच जमकर झड़प भी हुई। इस झड़प के बाद पुलिस ने इन लोगों को हिरासत में ले लिया। इस घटना के बाद हिंदू जागृति मंच यमुना घाटी के अध्यक्ष केशव महाराज ने घोषणा की है कि अब एक बार फिर महापंचायत की जाएगी और 25 जून को यह महापंचायत पुरोला नहीं बड़कोट में आयोजित की जाएगी।

89312

You may also like