ऋषिकेश में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, शराब के साथ 3 तस्करों को दबोचा

March 28, 2024 | samvaad365

ऋषिकेश। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इसी कड़ी में मुनिकीरेती थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पुलिस ने 8 पेटी शराब बरामद की है। जिस पर मुनिकीरेती थाना पुलिस ने तीनों शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- ताबड़तोड़ प्रचार में उतरे सीएम धामी, बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा और भट्ट के लिए मांगा वोट

मुनिकी रेती थाना प्रभारी रितेश शाह के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तपोवन कैलाश गेट और ढालवाला चौकी पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ढालवाला चौकी प्रभारी आशीष शर्मा ने राहुल जाटव को 4 पेटी देशी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जबकि, बिना नंबर की स्कूटी से 2 पेटी शराब तस्करी करते हुए आकाश को कैलाश गेट चौकी प्रभारी राजेंद्र रावत ने गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें- बीजेपी ने सेट किया नया क्राइटेरिया, उसी के आधार पर अब पार्टी में विपक्षी नेताओं की होगी ज्वाइनिंग

इसके अलावा ऋषिकेश अपर गंगानगर निवासी नरेंद्र सिंह चौहान को भी 2 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। मुनिकी रेती थाना के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि तस्करी में इस्तेमाल बिना नंबर की स्कूटी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। स्कूटी चोरी की है या तस्करी करने के लिए अपनी ही इस्तेमाल कर रहा है, इस संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है।

यह भी पढ़ें- UKPSC: चार अप्रैल से शुरू होगा समूह ग के अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन

वहीं, एसएसआई योगेश पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीनों तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब सभी आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा शराब तस्करों के पुराने आपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस निकाल रही है।

97401

You may also like