उत्तराखंड की टिहरी झील में पहली बार स्काई डाइविंग शो, शीतल महाजन ने 4000 फीट से लगाई छलांग

April 26, 2024 | samvaad365

देहरादून। उत्तराखंड की टिहरी झील एडवेंचर का नया हब बनती जा रही है। टिहरी लेक में 22 से 25 अप्रैल तक आयोजित प्रतियोगिता में 15 राज्यों के 72 पैराग्लाइडर्स ने भाग लिया, जिसमें 8 महिला पैराग्लाइडर्स भी शामिल थी। स्काई डायविंग शो में 12 वर्षीय पैराग्लाइडर ओम टॉकवे ने भी प्रतिभाग किया। आपको बता दें कि पहली बार उच्च हिमालय क्षेत्र में मौजूद टिहरी झील के ऊपर फ्री स्टाइल स्काई डायविंग शो का आयोजन किया गया, जिसने उत्तराखंड में रोमांच के नये आयाम स्थापित किये हैं। इसमें पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित महाराष्ट्र की शीतल महाजन और उनकी टीम ने समुद्रतल से लगभग 4000 फीट की उंचाई से क्रू विमान से छलांग लगाकर स्काई डाईविंग शो का प्रदर्शन किया। इस पूरी प्रतियोगिता में हिमाचल के सुशांत ठाकुर, अक्षय कुमार और नरेश कुमार ने पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें- बिजली उपभोक्ताओं को लगा जोरदार झटका, बिजली दरों में करीब सात प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी

चार दिवसीय नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता में पहले दिन 22 अप्रैल को 1 राउन्ड की प्रतियोगिता, दूसरे दिन 23 अप्रैल को 2 राउन्ड की प्रतियोगिता हुई। तीसरे दिन 24 अप्रैल को 2 राउन्ड की प्रतियोगिता हुई। इस तरह से कुल 5 राउन्ड की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हिमांचल प्रदेश का वर्चस्व रहा। प्रतियोगिता के तीनों पुरस्कार हिमाचल प्रदेश के सुशांत ठाकुर(विजेता), अक्षय कुमार (उपविजेता) और नरेश कुमार(तीसरा स्थान) के नाम रहे। विजेता को एक लाख, उपविजेता को 75 हजार और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 50 हजार रूपये की प्राइज मनी दी गई।

 

98378

You may also like