ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे दूसरे दिन भी बंद, फंसे यात्री, लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाई मुसीबत

August 13, 2023 | samvaad365

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे हिंडोलाखाल के पास दूसरे दिन भी बंद रहा। सिलवन में पहाड़ी से आए मलबे को लगातार जेसीबी व पोकलैंड से हटाया जा रहा है। एनएच पर यातायात बहाल नहीं होने से छोटे वाहनों का संचालन आगराखाल-द्यूली-भोगपुर थानों मोटर मार्ग से किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- UTTARAKHAND WEATHER: भारी वर्षा की चेतावनी, दून समेत छह जनपदों में रेड अलर्ट

बता दें कि हिंडोलाखाल में सिलवन के पास पहाड़ी से मलबा आने से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बंद हो गया। लगातार हो रही बारिश के कारण मलबा आने से परेशानी बढ़ रही है। वहीं कोटद्वार-पौड़ी हाईवे ढाई घंटे ठप रहा है। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे हिंडोलाखाल के पास दूसरे दिन भी बंद रहा। सिलवन में पहाड़ी से आए मलबे को लगातार जेसीबी व पोकलैंड से हटाया जा रहा है। एनएच पर यातायात बहाल नहीं होने से छोटे वाहनों का संचालन आगराखाल-द्यूली-भोगपुर थानों मोटर मार्ग से किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बागेश्वर उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, रंजीत दास ने छोड़ी पार्टी

टिहरी से ऋषिकेश, देहरादून और हरिद्वार जाने वाले बड़े वाहनों का संचालन धनोल्टी-मसूरी होते हुए किया जा रहा है। हाईवे बंद होने से नई टिहरी में पेट्रोल की किल्लत बढ़ गई है। एनएच पर बीते दिन शुक्रवार को जहां दो घंटे ही ट्रैफिक चल पाया था वहीं शनिवार को यह मोटर मार्ग दिनभर बंद रहा।

यह भी पढ़ें- 24 घंटे से बाधित ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, मलवा हटाने में लगी पोकलैंड मशीनें

हिंडोलाखाल में सिलवन के पास शुक्रवार को दोपहर 12 बजे पहाड़ी से मलबा आने से हाईवे बंद हो गया था। मलबा हटाने के लिए दिन-रात तीन जेसीबी और एक पोकलैंड मशीन लगाई गई है लेकिन क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण करीब डेढ़ सौ मीटर ऊपर पहाड़ से लगातार भूस्खलन हो रहा है। शनिवार को शाम करीब छह बजे तक भी एनएच नहीं खुल पाया।

यह भी पढ़ें- BAGESHWAR BY-ELECTION: कांग्रेस के सामने इतिहास पलटने की चुनौती, लोकसभा चुनावों का खाका होगा तैयार 

 

 

90861

You may also like