इलाज कराने आए व्यक्ति ने दिखाई डॅाक्टर को पिस्टल, दून अस्पताल के चिकित्सक के उड़े होश

May 6, 2024 | samvaad365

दून अस्पताल में इलाज करवाने के लिए एक व्यक्ति ने चिकित्सक को पिस्टल दिखा दी। चिकित्सक सुरक्षाकर्मी बुलाते इससे पहले आरोपी वहां से फरार हो गया। आरोपी के साथ आए दूसरे व्यक्ति को एमरजेंसी में ही पकड़ लिया गया, जिसे पूछताछ के लिए शहर कोतवाली लाया गया है। पुलिस ने चिकित्सकों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में चिकित्सक ने शहर कोतवाली में तहरीर भी दी है।

घटना रविवार शाम करीब आठ बजे की है। दो व्यक्ति अपना इलाज करवाने के लिए दून अस्पताल पहुंचे। उस दौरान एमरजेंसी ड्यूटी पर डा. मोहम्मद आमिर खान और डा. उबेद थे। इनमें से एक ने चिकित्सक को धमकाया और जल्द से जल्द इलाज करने को कहा। चिकित्सक ने थोड़ा रुकने को कहा तो आरोपी ने पिस्टल निकालकर दिखा दी। घटना के बाद चिकित्सक भी भयभीत हो गए और सुरक्षाकर्मी को आवाज लगाई। इतने में पिस्टल दिखाने वाला आरोपी वहां से फरार हो गया।

सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी  के साथ आए दूसरे युवक को पकड़ लिया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के साथी को हिरासत में ले लिया और शहर कोतवाली ले गई। गुस्साए चिकित्सकों ने पिस्टल दिखाने वाले आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शहर कोतवाल पीडी भट्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पिस्टल दिखाने वाला आरोपित शराब के नशे में था। यह भी देखा जा रहा है कि पिस्टल असली थी या नकली। दून अस्पताल की एमरजेंसी के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। आरोपित देहरादून के ही रहने वाले हैं। पूछताछ के आधार पर आराेपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

98791

You may also like