परिवहन विभाग जुगाड़ नामक वाहनों पर करेगा कार्यवाही, दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज

July 25, 2023 | samvaad365

राजधानी देहरादून में जुगाड़ नामक वाहन आतंग मचाते हुए नजर आते हैं क्योंकि मोटरसाइकिल को काटकर उसके पीछे एक बुग्गी जोड़ दी जाती है और जिस में सीमेंट सरिया ईट आदि ऐसे सामान ढोए जाते हैं। जिनसे दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है। अब परिवहन विभाग ऐसे वाहनों पर सख्ती करने जा रहा है।

परिवहन अधिकारी सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि जो ऐसे वहान है। जो की बाइकों को काटकर पीछे बूगी जोड़कर बनाए जाते हैं और उनको यह लोग रेडा बोलते हैं ऐसे वहान अक्सर हादसे का शिकार होते हैं। अब इन पर सख्ती बढ़ती जाएगी और ऐसे वाहनों को सीज किया जाएगा। इतना ही नहीं ऐसे वाहनों को लोडिंग के रूम में सामान देने वालों पर भी अब परिवहन विभाग मुकदमा दर्ज करेगा। परिवहन विभाग के अधिकारी सुनील कुमार का कहना है कि जो ऐसे दुकानदार हैं। चाहे वह सीमेंट विक्रेता है या फिर अन्य सामान बेचने वाले हैं। यदि ऐसे अनाधिकृत वाहनों पर सामान लोड करवा आएंगे तो दुकानदारों पर भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

90295

You may also like