अल्मोड़ा जिला अस्पताल में 22 दिन के लंबे इंतजार के बाद शुरू हुआ उपचार

January 7, 2024 | samvaad365

अल्मोड़ा जिला अस्पताल में 22 दिन के लंबे इंतजार के बाद नाक, कान, गले का उपचार शुरू हुआ है। यहां तैनात एकमात्र ईएनटी विशेषज्ञ के अवकाश से लौटने से मरीजों को राहत मिली है। अब उन्हें इलाज के लिए अन्य अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी होगी।

जिला अस्पताल में तैनात एकमात्र ईएनटी विशेषज्ञ के 22 दिन पूर्व अवकाश पर चले जाने से यहां नाक, कान, गले का उपचार ठप था। यहां हर रोज 40 से अधिक मरीज नाक, कान, गले की दिक्कत लेकर पहुंच रहे थे। चिकित्सक न होने से मजबूरन उन्हें सात किमी दूर बेस या निजी अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ रही थी। शनिवार को ईएनटी विशेषज्ञ के अवकाश से लौटने पर इलाज शुरू हुआ है। उनके अवकाश से लौटते ही यहां मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। पहले ही दिन ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. एचसी गड़कोटी ने 52 मरीजों का इलाज किया।

94912

You may also like