उत्तराखंड : दिसंबर माह में होगा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट, समिट की तैयारियां शुरू हुई

July 21, 2023 | samvaad365

उत्तराखंड सरकार दिसंबर माह में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट कराने जा रही है। जिसकी तैयारियां अब शुरू हो चुकी है सचिव उद्योग विनय शंकर पांडे ने यह जानकारी देते हुए बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर इन्वेस्टर समिट की तैयारियां शुरू हो चुकी है और इन्वेस्टर समिट अच्छा हो सफल हो अधिक से अधिक इसमें निवेश रहे और उससे भी बढ़कर रोजगार का ज्यादा से ज्यादा सृजन हो इस मंशा के साथ समिट की तैयारियां चल रही है।

 

साथ ही सचिव उद्योग विनय शंकर पांडे ने यह भी जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश वह गुजरात में सफल इन्वेस्टर समिट कराए गए हैं। इसलिए उत्तराखंड से एक डेडीकेशन इन दोनों ही प्रदेश में गया जिसमें एसीएस आनंद वर्धन मीनाक्षी सुंदरम और बतौर सचिव उद्योग मैं स्वयं भी इसमें मौजूद रहा यह 7 सदस्य डेलिगेशन ने दोनों ही प्रदेश में यह जानने की कोशिश कि एक सफल इन्वेस्टर समिट कराने में किन-किन चीजों की आवश्यकता है और उत्तराखंड ने जब 2018 में पहला इन्वेस्टर समिट कराया था उसमें क्या-क्या कमियां थी इन सब तमाम बातों को लेकर दोनों ही प्रदेशों के अधिकारियों से मुलाकात हुई जिसमें की विस्तार से चर्चा हुई और काफी अनुभव का आदान-प्रदान हुआ।

साथ ही विनय शंकर पांडे ने यह भी कहा कि इन्वेस्टर समिट को हम लोग लगभग फाइनल रूप दे चुके हैं। अगली कड़ी में इन्वेस्टर समिट के लिए मुंबई दिल्ली चंडीगढ़ आदि शहरों में भी उसके प्रचार-प्रसार हेतु जाया जाएगा और लोगों को यह जानकारी दी जाएगी कि उत्तराखंड में आखिर निवेश क्यों करें इसके लिए उत्तराखंड की खासियत और उपलब्धियों से रूबरू कराया जाएगा।

 

90169

You may also like