Uttarakhand Weather: बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

June 2, 2023 | samvaad365
WEATHER UPDATE

उत्तराखंड में आज शक्रवार को फिर मौसम बिगड़ा हुआ है। प्रदेशभर में ही बादल छाए हुए हैं। वहीं राजधानी देहरादून में बादलों और धूप की आंखमिचोली के साथ ही हल्की बूंदाबंदी हो रही है। उधर, मौसम विभाग ने आज बारिश होने के साथ तेज गर्जन और झोंकेदार हवा चलने की संभावना जताई है। जबकि प्रदेश के कुछ पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। हालांकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।

येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के साथ पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया। इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। विभाग ने इन इलाकों के लोगों को मौसम खराब होने के दौरान पक्के घरों में रहने की हिदायत दी है।

कल से सताएगी गर्मी
भले ही इस साल कई बार मौसम बदलने से दूनवासियों को गर्मी से राहत मिली हो। लेकिन, कल यानी तीन जून से दून की गर्मी का पारा चढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने तीन जून से 20 जून तक तापमान में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान लगाया है।

88947

You may also like