Uttarkashi Tunnel Collapse: सिलक्यारा सुरंग में अभी भी फंसे हुए हैं 40 मजदूर, स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे सीएम धामी

November 13, 2023 | samvaad365

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के सिलक्यारा के पास सुरंग में हुए भू धंसाव की घटना का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार अधिकारियों से स्थिति का अपडेट ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें-  पहली बार हिमालय पुत्र पुरस्कार से नवाजे जाएंगे उत्तराखंड के छह खिलाड़ी, सिलेक्शन शुरू

आपको बता दें कि सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए जारी बचाव और राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए मलवा हटाने का कार्य निरंतर जारी है। मलवा हटाने के लिए हैवी एक्सकैवेटर मशीनों को जुटाया गया है। वॉकी-टॉकी के थ्रू टनल में फंसे मजदूरों से संपर्क हुआ हैं। फिलहाल सभी मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे हैं । टनल में पानी की आपूर्ति के लिए बिछी पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है । इसी पाइपलाइन के जरिए रात में चने के पैकेट कंप्रेसर के जरिए दबाव बनाकर टनल में फंसे श्रमिकों तक भेजे गए हैं। पूरी रात बचाव कार्य चला है और अभी भी चल रहा है।

93364

You may also like