Uttarakhand Weather: आज से बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, अंधड़ चलने को लेकर अलर्ट

April 14, 2024 | samvaad365

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राजधानी देहरादून में सुबह से बादल छाए रहे जिसके बाद हल्की बोछारे पड़ी। वहीं आज  से 16 अप्रैल के बीच प्रदेश के अधिकांश हिस्सों पर बादल छाने के साथ अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है।

अंधड़ चलने को लेकर अलर्ट

ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने व अंधड़ चलने को लेकर अलर्ट किया है।  मौसम विभाग ने अगले तीन दिन का पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। 14 अप्रैल को विक्षोभ सर्वाधिक मजबूत रहेगा। रविवार को कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर व अल्मोड़ा जिलों में अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिल सकती है। चंपावत, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा की संभावना है। कुमाऊं में कहीं कहीं पर ओलावृष्टि व 50 किमी प्रति घंटे तक की गति से झोंकेदार हवा चलने को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है। 15 अप्रैल को वर्षा की मात्रा व दायरा कम होगा।

ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात की संभावना

16 अप्रैल को यह और भी कमजोर पड़ जाएंगा। जिससे मंगलवार को पिथौरागढ़ व बागेश्वर के ऊंचाई वाले हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 14 व 15 अप्रैल को 3500 मीटर से ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात हो सकता है। बदले मौसम से तापमान में कमी आएगी। अंधड़ व ओलावृष्टि की संभावना को देखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी है। किसानों से कटी फसलों को सुरक्षित स्थानों पर भंडारण करने की सलाह जारी की है।

97867

You may also like