16 मार्च से शुरू हुई उत्तराखंड बोर्ड की परिक्षांए, 12वी कक्षा के 3324 बच्चों ने छोड़ी हिंदी की परिक्षा

March 17, 2023 | samvaad365

सीबिएसई की बोर्ड परिक्षांए समाप्त होने के बाद 16 मार्च से उत्तराखंड बोर्ड की परिक्षांए भी शुरू हो गई । उत्तराखंड विघालयी शिक्षा परिषद की तरफ से संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परिक्षाएं बृहस्पतिवार 16 मार्च से प्रदेश भर में शुरू हो गई है। 12वीं कक्षा की परिक्षा के पहले दिन 3324 विघार्थी अनुपस्थित रहे। बोर्ड मुख्यालय से जारी सूचना के अनुसार प्रदेश के किसी भी जिले से नकल का कोई मामला सामने नही आया। इंटरमीडिएट की पहली परिक्षा हिंदी और कृषि हिंदी की हुई। हिंदी विषय में 1,24,090 विघार्थी ने पंजीकरण किया था। जिनमें से 1,20,775 विघार्थी परिक्षा में शामिल हुए और 3,315 विघार्थीयों ने परिक्षा छोड़ी। इनमे हरिव्दार जिले के 867, देहरादून के 381, उत्तरकाशी के 150, टिहरी के 218, पौड़ी के 163, चमोली के 132, रूद्रप्रयाग के 66, पिथौरागढ़ के 132, चंपावत के 53, अल्मोड़ा के 98, बागेव्श्रर के 71, नैनीताल के 179 और ऊधमसिंह नगर जिले 796 विघार्थी शामिल है।

सीएम ने दी विघार्थी को शुभकामनांए-

मुख्यामंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड बोर्ड की परिक्षा संबंध में सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि सभी विघार्थी किसी भी प्रकार तनाव न रखे। अभिभावकों से भी अनुरोध है किया की बच्चों पर कोई भी दबाव न डाले और उनका हौसला बढ़ाए। सभी विघार्थीयों को शुभकामनाएं भी दी।

अंकिता कुमाई

 

यह भी पढ़े-सीएम धामी ने की घोषणा,बेरोजगारों पर दर्ज मुकदमे होंगे वापस

86480

You may also like