नेपाल की ओर से घटखोला में कई बार हुई पत्थरबाजी

May 13, 2023 | samvaad365

नेपाल की ओर से घटखोला में पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। पिथौरागढ़ के धारचूला में काली नदी किनारे बन रहे 985 मीटर तटबंध निर्माण का कार्य अंतिम दौर में है। कार्य के दौरान नेपाल के नागरिकों इसको लेकर विरोध जताया है। निर्माण कार्य पर आपत्ति जताते हुए 10 बार पत्थरबाजी कर कार्य को बाधित किया गया। इसी दौरान एक नेपाली मजदूर भी घायल हो गया।

शुक्रवार को दो नेपाली युवकों के द्वारा अचानक जीरो पॉइंट घटखोला में भारतीय क्षेत्र में कार्य कर रही मशीनों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। अचानक हुई पत्थरबाजी से डरकर भारतीय मजदूरों ने भागकर जान बचाई।

पत्थरबाजी में भारतीय जेसीबी मशीन का शीशा भी टूट गया है। सूचना पर कोतवाल कुंवर सिंह रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि नेपाल के युवकों के द्वारा पत्थरबाजी के साथ अश्लील हरकतें करते हुए बदतमीजी की जा रही थी। इस दौरान नेपाल पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन पत्थरबाजी कर रहे युवकों को नहीं रोका।

सोनिया शाह 

यहा भी पढ़े –केंद्रीय कृषि मंत्री उत्तराखंड मे आज करेंगे मिलेट महोत्सव की शुरूआत

88298

You may also like