105 वर्षीय महिला ने लगाई रेस, आईं अव्वल

June 27, 2023 | samvaad365

अलवर की पूर्व महारानी व लोकसभा के पूर्व सांसद युवराज महेन्द्रकुमारी की पुण्य स्मृति में 18 वीं राष्ट्रीय एथेलेटिक वेटरन चैंपियनशिप का 26 जून से देहरादून के परेड ग्राउंड में शुभारंभ हो गया। ये प्रतियोगिता 27 जून तक चलेगी। चैंपियनशिप के पहले दिन मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व गृह राज्य मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर व 20 राज्यों की टीमों के मार्चपास्ट की सलामी ले कर इस खेल समारोह का विधिवत उद्धघाटन किया। इस प्रतियोगिता में 600 से ज्यादा खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। वहीं 100 मीटर दौड़ में हरियाणा की 105  वर्षीय राम बाई ने पहला स्थान प्राप्त किया। उम्रदराज खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर हर कोई हैरान था।

इस प्रतियोगिता में 5 वर्ष की आयु से लेकर 106 वर्ष तक के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। वही हरियाणा में सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हुए 74 वर्षीय जय सिंह मलिक ने 3000 मीटर की वॉक में जीत हासिल करके गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जबकि सरकारी नौकरी से रिटायर हुई उनकी धर्मपत्नी 70 वर्षीय राम रति देवी ने 3 किलोमीटर की वॉक करके गोल्ड मेडल हासिल किया। उन्होंने कहा कि आजकल के युवा खेलो और इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने आप को फिट रख सकते हैं।

देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित 18 वीं राष्ट्रीय एथेलेटिक वेटरन चैंपियनशिप में युवा से लेकर बुर्जुग तक 5 वर्ष की आयु से लेकर 106 वर्ष तक के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं… वहीं आज प्रतियोगिता के समापन सत्र में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह शामिल होने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े- Chardham Yatra 2023: भारी बारिश के चलते रोकी गई केदारनाथ यात्रा सुचारु

 

89561

You may also like