यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस ने तीन दिनों में सीसीटीवी कैमरों के जरिये 200 चालान किए

May 11, 2023 | samvaad365
एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए आधुनिकीकरण के तहत सीसीटीवी कैमरों का प्रयोग कर चालान किया जा रहा है। ऑटो, विक्रम, सिटी बस चालकों को निर्देश दिए गए थे कि चौराहों से 50 मीटर की दूरी पर ही सवारी उतारें और बैठाएं। लेकिन, कई चालक इसका पालन नहीं कर रहे हैं। नियमों की अनदेखी कर चौराहों, तिराहों पर ही वाहन रोककर सवारी बैठा रहे हैं। ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं, शराब पीकर वाहन चलाने और रैश ड्राइविंग के खिलाफ रायपुर पुलिस ने बुधवार को भी अभियान चलाया। इस दौरान आठ वाहनों को सीज कर 22 के चालान किए गए।

एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर शराब पीकर वाहन चालाने, रैश ड्राइविंग और मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वाले दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ मंगलवार रात और बुधवार को अभियान चलाया गया। इस दौरान एक बस, एक डंपर और एक कार चालक शराब के नशे में मिले। तीनों वाहन चालकों को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर दिया गया। तीनों चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करने की रिपोर्ट भेज दी गई है। रैश ड्राइविंग में पांच वाहन सीज किए गए। अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर 22 वाहनों के चालान कर 11,500 रुपये जुर्माना लगाया गया।

सोनिया शाह 
https://youtu.be/_nsbefAbwbc
यहा भी पढ़े –भागीरथी नदी के साथ और नदीयो मे भी किए जाएंगे राफ्टिंग
88254

You may also like