ज्ञानवापी परिसर के सर्वे पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में कल हो सकती है सुनवाई

July 24, 2023 | samvaad365
gyanvapi

वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर का ASI से सर्वेक्षण कराए जाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में कल सुनवाई हो सकती है। ज्ञानवापी विवाद से जुड़े एक पुराने मुकदमे में कोर्ट में कल सुनवाई होनी है। इन्हीं याचिकाओं पर सुनवाई करने वाली बेंच के समक्ष मस्जिद इंतजामिया कमेटी की अर्जी दाखिल की जा सकती है। अदालत से इस मामले में तुरंत सुनवाई किए जाने का अनुरोध भी किया जा सकता है। इसके साथ सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- चमोली हादसे पर हरदा का सरकार पर निशाना, नमामि गंगे परियोजना का सोशल ऑडिट कराने की मांग

मुस्लिम पक्ष की ओर से ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे को लेकर 21 जुलाई को आए वाराणसी के जिला जज के आदेश पर रोक लगाए जाने की मांग की जाएगी। जस्टिस प्रकाश पाडिया की सिंगल बेंच में ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामिया कमेटी और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन द्वारा 8 अप्रैल 2021 को विवादित परिसर का आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से सर्वेक्षण कराए जाने के आदेश के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग के डीएम सौरभ गहरवार को अवमानना का नोटिस, एक हफ्ते में मांगा जवाब

हाईकोर्ट ने पहले ही लगा रखी है रोक

आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से सर्वेक्षण कराए जाने के 2 साल पुराने आदेश पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पहले से ही रोक लगा रखी है। हाईकोर्ट ने इस मामले में पिछले साल 28 नवंबर को अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था, हालांकि अदालत ने मई महीने में इस मामले में दोबारा सुनवाई किए जाने का फैसला किया था। इसी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होनी है। कोर्ट नंबर 4 में सीरियल नंबर 3027 पर ये केस लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें- भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर बाधित, 1000 से ज्यादा तीर्थयात्री फंसे

SC के आदेश का हवाला देकर सुनवाई की गुहार

ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामिया कमेटी कल हाईकोर्ट में अपनी याचिका दाखिल कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का हवाला देकर अदालत से कल ही सुनवाई करने की गुहार लगा सकती है। अदालत नए और पुराने दोनों ही मामलों पर एक साथ सुनवाई कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में मस्जिद कमेटी के वकील अर्जी तैयार करने में जुट गए हैं।

90261

You may also like