राजपूत समाज ने देहरादून में आयोजित की क्षत्रिय महापंचायत

July 24, 2023 | samvaad365

देहरादून में क्षत्रिय महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में सामिल होने के लिए बड़ी सख्या में हरियाण, बिहार, उत्तर प्रदेश से क्षत्रिय बिरादरी के लोग पहुंचे। महापंचायत का आयोजन राजपूत समाज के इतिहास को धूमिल करने के प्रयास को रोकने के लिए किया गया। विशेष रूप से इस महापंचायत का लक्ष्य वर्तमान समय में सम्राट पृथ्वीराज चौहान, सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार, राजा सुहेलदेव और अन्य बहुत से पूर्वजों के जाति को बदलकर उनके इतिहास को धूमिल किए जाने के प्रयास के विरुद्ध रहा। चौधरी फार्म जीएमएसरोड में आयोजित इस महापंचायत में वक्ताओं ने कहा कि आज क्षत्रिय इतिहास के साथ-साथ छेड़छाड़ की जा रही है। जिसे सहन नहीं किया जाएगा। क्षत्रिय इतिहास को संरक्षित करने की जरूरत है। वक्ताओं ने कहा कि क्षत्रिय समाज महज वोट बैंक नहीं समझा जाना चाहिए। उन्होंने कहा की पिछले कई सालों से हमारे महापुरुषों पर अतिक्रमण हो रहा है। उन पर दूसरी जातियां अधिकार जता रही है जिस पर रोक लगना अति आवश्यक है।

यह लड़ाई तब शुरु हुई जब गुर्जर समाज की मांग पर सरकार ने ढांड रोड पर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा लगाई। और इस प्रतिमा पर सम्राट मिहिर भोज के आगे गुर्जर शब्द लिखा गया है। किँतु राजपूत समाज इस गुर्जर शब्द को हटा हिन्दू लिखने की मांग कर रहे थे। और इस के बाद से ही दोंनो पक्षों में विवाद शुरु हो गया। कैथल में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज लिखवाए जाने के विरोध में रोष जता रहे राजपूत समाज के लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर आसू गैस के गोले दागे गए। जिस के बाद अब राजपुत समाज के लोग सरकार पर आरोप लगा रहे है।

90264

You may also like