Cryptocurrency News: हांगकांग ने क्रिप्टो ट्रेडर्स को दी बड़ी राहत, क्रिप्टो एक्सचेंज के लिए बनाए नियम

June 4, 2023 | samvaad365
bitcoin

क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडर्स के लिए अच्छी खबर आ रही है। दरअसल,  हांगकांग ने क्रिप्टो को लेकर गुरुवार को नए नियम लागू किए। नए नियमों के मुताबिक, लाइसेंस होल्डर क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज  रिटेल ग्राहकों को सर्विस उपलब्ध करा पाएंगे। इस तरह हाल के समय में क्रिप्टो मार्केट ( से जुड़े नियमों को कड़ा करने का सिलसिला थमता नजर आ रहा है।

अन्य रेग्युलेटर्स को मिल सकते हैं संकेत
हांगकांग के इस कदम का बाद दुनियाभर के रेग्युलेटर्स क्रिप्टो को लेकर नियम तय करने के दिशा में सोच सकते हैं। इसकी वजह ये है कि एफटीएक्स जैसे बड़े प्लेटफॉर्म के फेल होने के बाद दुनियाभर की बड़ी इकोनॉमी इस दिशा में देख रही हैं।

हांगकांग के रिटेल ट्रेडर्स को मिली बड़ी राहत
चीन में 2021 से क्रिप्टो पर कड़ा प्रतिबंध लागू है लेकिन हांगकांग में अनरेग्युलेटेड प्लेटफॉर्म के जरिए ट्रेडिंग हो रही थी। इसी पृष्ठभूमि को देखते हुए हांगकांग में नए रेग्युलेटरी उपाय किए गए हैं। इसके तहत अगले एक साल में हांगकांग के सभी क्रिप्टो एक्सचेंज को लाइसेंस हासिल करना होगा और उसके बाद वे रिटेल क्लाइंट्स के साथ कारोबार कर पाएंगे।

हांगकांग के फाइनेंशिनयल सर्विसेज और ट्रेजरी विभाग के प्रमुख क्रिस्टोफर हुई ने एएफपी से कहा, “(यह सेक्टर) सभी तरह के जोखिम के बावजूद बुनियादी तौर पर रहने वाला है, इन गतिविधियों की अनुमति रेग्युलेटेड तरीके से देनी होगी।”

हांगकांग के सिक्योरिटीज रेग्युलेटर ने गुरुवार को कहा कि उसे पहले ही कुछ आवेदन मिल चुके हैं और मार्केट आम तौर पर इस रिजीम के पक्ष में है।

 

88999

You may also like