भारतीय -अमेरिकी समुदाय ने भुकंप से पीडित तुर्कीये और सीरिया के लिए जुटाई धनराशि

March 4, 2023 | samvaad365

अमेरिका मे भारतीय मूल के लोगो ने तुर्कीये और सीरिया मे भूकंप से पीडितो के लिए 3,00,000 डॉलर धनराशि कि मदद की ,
6 फरवरी 2023 को सीरिया और तुर्की मे आए भूकंप के बाद इमारतों के मलबे से शवों के निकालने का सिलसिला जारी है । इस भूकप ने तुर्की के कई शहरों को तबाह कर दिया है इस आपदा में जिंदा बचे लोग बेघर हो गए है । और भूकंप से प्रभावित लोग खाने तक के लिए तडप रहे है ऐसे मे कई देश मदद के लिए आगे आए ।
‘अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडियन ऑरिजिन’ (एएपीआई) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. हेमंत पटेल की अगुवाई में कई प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकियों ने 2,30,000 डॉलर से अधिक धनराशि जुटायी।
धनराशि जुटाने के लिए न्यू जर्सी में सप्ताहांत में हुए कार्यक्रम में अमेरिका में तुर्किये के राजदूत मुरत मर्कन के साथ न्यूयॉर्क में तुर्किये के महावाणिज्य दूत रेहान ओजगुर भी शामिल हुए। उन्होंने अपने देश में भूकंप से पीड़ित लोगों की मदद के लिए भारतीय-अमेरिकी समुदाय का आभार व्यक्त किया।

 

sonia shah

यहा भी पढ़े-सहारा इंडिया कंपनी की जमीन की खरीद फरोख्त पर लगी रोक

86002

You may also like