अभिभावक रहें सावधान : चॉकलेट ने छीनी मासूम की जिंदगी, स्कूल जाते समय हुई मौत

July 22, 2022 | samvaad365

uttarakhand news

अगर आप भी अपने बच्चे को खाने के लिए चॉकलेट देते हैं तो सावधान हो जाइये क्योंकि इस चॉकलेट ने एक छह साल की मासूम की जान ले ली। जी हां मामला कर्नाटक के उडुपी का बुधवार का है जहां 6 साल की बच्ची की जान चॉकलेट ने ले ली. इस हादसे से परिवार समेत बच्ची के स्कूल में शोक की लहर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 6 साल की बच्ची स्कूल जा रही थी। खबर है कि 6 साल की सामन्वी पुजारी स्कूल ना जाने की जिद्द कर रही थी लेकिन चॉकलेट देने की शर्त के बाद वो स्कूल जाने को तैयार हुई थी। वो स्कूल बस का वेट कर रही थी. जैसी ही उसे चॉकलेट खानी चाही तब तक स्कूल बस आ गई. और जल्दी बाजी में सामन्वी ने रैपर समेत निगलने की कोशिश की लेकिन चॉकलेट रैपर समेत ही बच्ची की गले में फंस गई. इस वजह से बच्ची स्कूल बस के पास ही बेहोश होकर गिर गई. जिसके बाद आनन फानन में बस ड्राइवर और परिजन उसे अस्तपाल ले गए जहां बच्ची की मौत हो गई।

डॉक्टरों का कहना है कि दम घुटने की वजह से बच्ची की मौत हुई है. बच्ची की मौत के बाद स्कूल ने अवकाश घोषित कर दिया था. वहीं पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच की जाएगी।

पुलिस का कहना है कि शुरुआत में घटना को सामान्य समझ कर बच्ची को बस के ड्राइवर और उसके परिजनों ने उसे उठाने की कोशिश. लेकिन बहुत देर तक किए प्रयास क बाद भी उसे होश नहीं आया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, सामन्वी ने इससे पहले ही दम तोड़ दिया था.

संवाद 365, दीपिका भंडारी

78774

You may also like