फिर कांपी धरती, यहां महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

October 15, 2023 | samvaad365

दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के इलाकों में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के तेज झटके महससू के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खड़े हो गए। बताया जा रहा है कि यह झटका दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद सहित आसपास के इलाकों में महसूस किया गया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए।

यह भी पढ़ें- OPERATION AJAY: इजरायल-हमास युद्ध के बीच जारी है भारत का ‘ऑपरेशन अजेय’, लौटे उत्तराखंड के 10 नागरिक

बता दें कि इससे पहले तीन अक्टूबर को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। हालांकि भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। रविवार को छुट्टी होने की वजह से अधिकतर लोग घर पर ही थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में आए आज भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई। भूकंप के झटके शाम 4:08 बजे महसूस किए गए, जिसका केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद बताया जा रहा है. भूकंप आने के बाद लोग दहशत में हैं।

92705

You may also like