Operation Ajay: इजरायल-हमास युद्ध के बीच जारी है भारत का ‘ऑपरेशन अजेय’, लौटे उत्तराखंड के 10 नागरिक

October 15, 2023 | samvaad365

ऑपरेशन अजय के माध्यम से भारत सरकार द्वारा दो विशेष विमान से इस्राइल में फंसे भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापस लाया गया, जिसमें उत्तराखंड के दस नागरिक भी शामिल थे। उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर सभी को रिसीव किया गया।

यह भी पढ़ें-  इस दिन बंद होंगे गंगोत्री धाम के कपाट, अब तक इतने श्रद्धालु कर चुके दर्शन

रविवार सुबह उत्तराखंड सदन दिल्ली में विश्राम एवं जलपान के बाद सभी की उनके गंतव्य स्थान के लिए आवश्क्यतानुसार व्यवस्था की गई। सकुशल वापस आने पर सभी ने भारत सरकार और राज्य सरकार को धन्यवाद कहा।

यह भी पढ़ें- UTTARAKHAND WEATHER: मौसम ने ली करवट, इन नौ जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट

बता दें इससे पहले इस्राइल में फंसी देहरादून की एक युवती को ऑपरेशन अजय के माध्यम से सुरक्षित लाया गया। वहीं शुक्रवार को भी देहरादून के एक युवक और युवती को उनके घर पहुंचाया गया। दोनों को शुक्रवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि ने रिसीव किया।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर, EXAMS को लेकर आया बड़ा अपडेट, पढ़ें

इनमें आयुष मेहरा देहरादून के रहने वाले हैं। वहीं, आरती जोशी रानीपोखरी की रहने वाली हैं। एयरपोर्ट से इन दोनों को उत्तराखंड सदन ले जाकर भोजन आदि की व्यवस्था की गई। इसके बाद दोपहर के वक्त सड़क मार्ग से दोनों को देहरादून भेजा गया था। देर शाम तक दोनों अपने-अपने घर पहुंच गए।

92702

You may also like