भगवती मानव कल्याण संगठन की सरहानीय पहल, युवाओं को नशे से दूर रखने का किया जा रहा प्रयास

June 25, 2023 | samvaad365

जन-जन के कल्याण के लिए भारतवर्ष के प्रत्येक प्रान्तों के ज़िलों, तहसीलों व माँ भक्तों के घरों पर 24 घण्टे के श्री दुर्गाचालीसा के अखण्ड पाठ गुरुवर श्री के आशीर्वाद व निर्देशन में भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों के द्वारा सतत कराए जा रहे हैं।  इसी के तहत श्री प्राचीन श्री शिव मन्दिर समारोह हॉल धर्मपुर, देहरादून में श्री दुर्गाचालीसा के 24 घण्टे के अखण्ड पाठ का प्रांतस्तरीय आयोजन किया गया है। जो कि दो दिन तक चला… इस कार्यक्रम में सभी जाति, धर्म, सम्प्रदायों की धर्मप्रेमी जनता को सादर आमंत्रित किया गया…. इस धार्मिक कार्यक्रम में शारीरिक शुद्धता के साथ नशामुक्त रहकर ही भाग लेंने को कहा गया। इस कार्यक्रम का मुख्या उद्देशय युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करना है…. वहीं सिध्दाश्रमरत्न अजय अवस्थी जी ने युवाओं को मोटिवेट किया और लोगों को नशे से दूर रहने को कहा….

दरअसल देश में नशे का शौक युवाओं में तेजी से फैल रहा है जिसके चलते युवाओं का भविष्य अंधकार में हो रहा है.. वही नशे की लत को लेकर युवाओं के परिजन भी काफी चिंतित रहते हैं.. लेकिन फिर भी देश से नशा कम नहीं किया जा रहा…. जिसका शिकार देश का युवा हो रहा है…वहीं अब युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए भगवती मानव कल्याण संगठन ने सरहानीय पहल शुरू की है.. जिसके चलते दुर्गा चालीसा का पाठ करवा कर लोगों को नशे से दूर किया जा रहा है… जिसमें पूरे देशभर के लोग सहयोग कर रहे है…

 एक तरफ केंद्र सरकार और राज्य सरकार युवाओं को नशाखोरी से दूर रखने के लिए कई तरह के कार्यक्रम संचालित कर रही है। जिससे समाज का एक उज्जवल भविष्य हो सके..और युवा अपने रोजगार सहित देश के नए आयाम स्थापित कर सके…लेकिन इसके बावजूद भी युवा नशे की गिरफ्त से आजाद नहीं हो पा रहा है… ऐसे में अब भगवती मानव कल्याण संगठन ने युवाओं को नशे से दूर रखने का बीड़ा उठाया है… जोकि काबिले तारीफ है… ऐसे में सभी को संगठन का सहयोग करना चाहिए ताकि युवाओं को नशा से दूर रखा जा सके.

 

89505

You may also like