उत्तराखंड में कोरोना का शतक… कुल मामले हुए 104… जानिए जिलेवार रिपोर्ट 

May 19, 2020 | samvaad365

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले बड़ी ही तेजी के साथ बढ़ रहे हैं, उत्तराखंड में अब कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 100 के पार हो चुकी है, कुल संख्या 104 हो गई है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से 3 बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में 8 नए मामलों की पुष्टि की गई है। नए मामले बागेश्वर से 2, चमोली से 1, नैनीताल से 2, पौड़ी गढ़वाल से 1, और उधमसिंहनगर से 2 आए हैं। उत्तराखंड में अभी कुल एक्टिव केस 51 हैं जबकि 52 मरीज ठीक हो चुके हैं। उत्तराखंड का डबलिंग रेट अब 12 दिन का हो गया है। अब उत्तराखंड के कुल 9 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
जिलेवार ये है स्थिति
अल्मोड़ा – कुल केस 2, एक्टिव केस 01
बागेश्वर- कुल केस 2, एक्टिव केस 02
चमोली- कुल केस 1, एक्टिव केस 01
देहरादून- कुल केस 47, एक्टिव केस 18
हरिद्वार- कुल केस 07, एक्टिव केस 00
नैनीताल – कुल केस 18, एक्टिव केस 08
पौड़ी गढ़वाल- कुल केस 03, एक्टिव केस 02
उधमसिंहनगर – कुल केस 22, एक्टिव केस 17
उत्तरकाशी- कुल केस 02, एक्टिव केस 02

संवाद 365/डेस्क

https://www.youtube.com/watch?v=e4voBeofJ6Q&t=3s

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: क्वारंटीन सेंटर में नहीं मिल रही सुविधाएं… बिजली, पानी, शौचालय की सुविधा नहीं

49899

You may also like