कुलानंद घनशाला द्वारा लिखित गढ़वाली गीत नाटिका ‘कमली’ और ‘रंगछोड़’ का लोकार्पण

February 3, 2019 | samvaad365

हिमालय लोक साहित्य और संस्कृति विकास ट्रस्ट के तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग उत्तराखंड द्वारा प्रायोजित कुलानंद घनशाला द्वारा लिखित एवम निर्देशित नाटक कमली का मंचन आज स्थानीय आई आर डी टी सभागार में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री बसंती बिष्ट ने की,तो वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर अनिल रतूड़ी ,डी जी पी उत्तराखंड शासन ने कार्यक्रम में शिरकत की। तो विशिष्ट अतिथि राधा रतूड़ी,अपर मुख्य सचिव कार्मिक एवं महिला सशक्तिकरण ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की।

इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण व बाल विभाग की निर्देशक स्वर्णा कमरान की गरिमामयी उपस्थिति रही। तो वहीं कुलानंद घनशाला के सह प्रकाशित रंगछोड़ नाट्य संग्रह द्वारा अतिथियों द्वारा लोकार्पण किया गया। तत्पश्चात कमली नाटक मंचन हुआ। बेटी बचाओ,बेटी पढाओ का संदेश लिए इस नाटिका ने दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी. वहीँ नाटक अपने इस संदेश को लोगों तक पहुँचाने में सफल रहा।

यह खबर भी पढ़े- आईएमए की ओर से नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

यह खबर भी पढ़े-  उत्तराखंड में गरीब सवर्णों को सरकारी नौकरियों में दस फीसदी आरक्षण के अध्यादेश की मंजूरी,तत्काल प्रभाव से लागू

देहरादून/संध्या सेमवाल

31711

You may also like