Uttarakhand News: इस सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत लड़ना चाहते हैं लोकसभा चुनाव

May 31, 2023 | samvaad365

देहरादून – उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बीते कुछ दिनों से दिल्ली (Delhi) में मौजूद हैं। सूत्रों का दावा है कि पूर्व सीएम 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। इस वजह से आलाकमान से मिलने के लिए दिल्ली में उन्होंने वक्त मांगा है. हालांकि सोमवार को उन्होंने कुछ बड़े नेताओं से मुलाकात की है।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को दिल्ली में बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम और बी एल संतोष से मुलाकात की। सूत्रों की मानें तो अब त्रिवेंद्र सिंह रावत आलाकमान से मिलना चाहते हैं।सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री पौड़ी या हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं,हालांकि अभी आलाकमान के किन नेताओं से मिलने के लिए पूर्व सीएम ने वक्त मांगा है इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. संभावना जताई जा रही है कि जल्द की उनकी कई नेताओं से मुलाकात हो सकती है।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया 
बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था,उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया था।त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कहा था कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश को युवा नेतृत्वकर्ता मिला है। राज्य में अब नेतृत्व परिवर्तन हुआ है और ऐसी परिस्थिति में मुझे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए,मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं। इसके अलावा मैंने झारखंड प्रभारी, उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2014 में सह प्रभारी की जिम्मेदारी निभाई,मैंने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत कई चुनाव अभियानों में काम किया है।मालूम हो कि बीते साल स्मार्ट सिटी (Smart City) को लेकर भी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) के दिए गए बयान पर विवाद बढ़ गया था।

88901

You may also like