आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन… वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

December 3, 2019 | samvaad365

चमोली: चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका मिनी कर्मचारी संगठन की जिला इकाई ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जुलूस प्रदर्शन किया. जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मानदेय बढाने सहित अन्य मांगों पर कार्रवाई की मांग उठाई है. कार्यकत्रियों ने मांगों पर कार्रवाई न किये जाने पर क्रमबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है. चमोली जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने गोपीनाथ मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया. जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित सभा में संगठन की जिलाध्यक्ष आशा थपलियाल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां केंद्रों के संचालन के साथ ही अन्य सरकारी कार्यक्रमों के संचालन में भी सहयोग कर रही हैं. लेकिन वर्तमान मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर सरकार की ओर से सकारात्मक रुख नहीं अपनाया जा रहा है.

यह खबर भी पढ़ें-राइका चौनघाट घूनी में अध्यापकों की कमी… 407 विद्यार्थियों पर तैनात हैं सिर्फ 6 शिक्षक

यह खबर भी पढ़ें-दबंगो ने अस्पताल में की तोड़फोड़… हंगामा काट फरार हुए सभी दबंग

संवाद365/पुष्कर नेगी 

44065

You may also like