राइका चौनघाट घूनी में अध्यापकों की कमी… 407 विद्यार्थियों पर तैनात हैं सिर्फ 6 शिक्षक

December 3, 2019 | samvaad365

चमोली: सरकारी स्कूलों की दशा में सुधार होने का नाम नही ले रहा है. चमोली के घाट विकासखण्ड के राजकीय इंटर कॉलेज चौनघाट घूनी गांव में 407 विद्यार्थी पढ़ते हैं. लेकिन विद्यालय में सिर्फ 6 शिक्षक ही तैनात हैं. वहीं इंटर स्तर पर सिर्फ एक ही प्रवक्ता है. सहायक अध्यापक अनिल राणा ने बताया कि यह विद्यालय न केवल अध्यपको की भारी कमी से जूझ रहा है. बल्कि विद्यालय भवन की भी कमी है हाई स्कूल तक के लिए भी भवन अभी तक नहीं बन पाया है. लोग बताते हैं कि कई बार शिक्षा विभाग को भी बताया गया लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ.

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: चौकीदार की गोली मारकर हत्या

यह खबर भी पढ़ें-दबंगो ने अस्पताल में की तोड़फोड़… हंगामा काट फरार हुए सभी दबंग

संवाद365/पुष्कर नेगी

44061

You may also like