रायबरेली: प्राथमिक विद्यालयों में मिड डे मील नहीं… जिम्मेदारों ने कहा कन्वर्जन कास्ट की कमी

December 13, 2019 | samvaad365

रायबरेली: रायबरेली के प्राथमिक विद्यालयों की हालत दिनों दिन बद से बदतर होती जा रही है। जहां दिसम्बर महीने में भी बच्चों को स्वेटर नसीब नही हुए है वहीं कुछ विद्यालयों में लंबे समय से मिड डे मील भी नहीं बन रहा है। कहीं नाम के लिए मिडेमील बन भी रहा है तो मानक के अनुसार नहीं। ऐसे ही दो विद्यालयों का हाल जाना गया। जहां रोहनिया विकास खंड के सलारपुर में लंबे समय से मिड डे मील नहीं बना। वहीं कदलाबाद में बच्चों को लंबे समय से दूध नसीब नहीं हुआ। ड्यूटी पर मौजूद जिम्मेदारों का कहना है कि कन्वर्जन कास्ट की कमी के कारण ये समस्याएं आ रही है।

दरअसल, जिले के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को अच्छी पढ़ाई व पोषित भोजन का दावा जरूर किया जा रहा है लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग है। बच्चों को दोपहर का भोजन लंबे समय से नहीं मिला है। रोहनिया विकासखण्ड के सलारपुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि पंद्रह दिनों से भोजन नहीं बना है वो घर से खाना खा कर आते हैं। वहीं विद्यालय के शिक्षक का कहना है कि अभी तक कन्वर्जन कास्ट की दिक्कत थी जिसकी वजह से बच्चों का मिड डे मील नहीं बन पा रहा था। वहीं कदलाबाद प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को आज तक मिड डे मील में दूध नहीं मिला है। जब इस बारे में शिक्षक से बात की गई तो उनका कहना था कि कन्वर्जन कास्ट बच्चों की संख्या के हिसाब से कम है जिस वजह से दूध देने में दिक्कत है।

जब इस पूरे मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी पी एन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी को फोन करके मामले को संज्ञान में लेने को कहा और साथ यह भी कहा कि अगर ऐसा है तो संबंधित विद्यालय के अध्यापक और संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही जरूर कराई जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर: खेल महाकुंभ का आयोजन… जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के गठन पर सवाल

संवाद365/सेराज अहमद

44413

You may also like