उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 126 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

May 20, 2020 | samvaad365

उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मामले एक के बाद एक बढ़ते हुए जा रहे हैं.आज शाम तक उत्तराखंड में 15 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 126 हो गई है. वहीं इनमें से 53 मरीज ठीक हो चुके हैं.आज अल्मोड़ा, हरिद्वार में एक, नैनीताल में दो, ऊधमसिंह नगर में चार, उत्तरकाशी में दो और एक टिहरी जिले में संक्रमित मरीज सामने आए हैं. टिहरी जिले में संक्रमण का यह पहला मामला दर्ज किया गया है.अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है.

रुड़की में मोहनपुरा कालोनी निवासी संक्रमित युवक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. दून अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. साथ ही मोहनपुरा कालोनी को भी सील करने की तैयारी शुरू कर दी गई है.उत्तरकाशी में मिला कोरोना संक्रमित मरीज विगत 16 मई को दिल्ली से तीन लोगों के साथ आया था. तीनों में बुखार के लक्षण होने के बाद जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया था. इनमें एक 38 साल के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि बाकी दो लोगों में से एक की रिपोर्ट निगेटिव आई है. एक रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

49953

You may also like