देहरादून: राज्य में लगातार बढ़ रहे हैं कोविड-19 के मामले… अब उत्तराखंड हाईकोर्ट ने उत्तराखंडी प्रवासियों के लिए दिया ये आदेश…

May 20, 2020 | samvaad365

देहरादून: देश भर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। वहीं प्रदेश में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए। जिसके बाद राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या 122 हो गई है। बुधवार को जो 9 मरीजों संक्रमित पाए गए हैं उनमें चार मामले ऊधमसिंह नगर जिले से, दो मामले नैनीताल, एक-एक मरीज अल्मोड़ा, हरिद्वार और उत्तरकाशी से सामने आए हैं। वहीं अबतक 55 मरीज इस बीमारी को हराकर स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं। दरअसल, दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासियों के राज्य में लौटते ही मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

हाईकोर्ट ने उत्तराखंडी प्रवासियों के लिए दिया आदेश

वहीं अन्य राज्यों से वापस लौट रहे उत्तराखंडी प्रवासियों के लिए हाईकोर्ट ने बुधवार को बड़ा आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने प्रवासी लोगों की थर्मल टेस्टिंग के साथ ही कोरोना रेपिड टेस्टिंग और एंटीजिंग टेस्टिंग की व्यवस्था करने के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई के बाद निर्देश दिया है कि रेड जोन से उत्तराखंड आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आवश्यक रूप से बॉर्डर पर संस्थागत क्वारंटीन किया जाए।

कोर्ट ने यह भी कहा कि कोरोना टेस्ट भी आवश्यक रूप से किया जाए और टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही लोगों को घर भेंजे। न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया व न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की खंडपीठ के समक्ष वीडियो कांफ्रेसिग के जरिए इस मामले की सुनवाई हुई। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश में कई जगह प्रवासियों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-पौड़ी: खुद को वन मंत्री हरक सिंह रावत का चेला बताकर वन ठेकेदार ने दी राजस्व निरीक्षक कविता फर्सवाण को जान से मारने की धमकी

संवाद365/काजल

49945

You may also like