बिजली किल्लत से फूलेगी सांस! केंद्र से नहीं मिल पा रही है पूरी बिजली

September 15, 2023 | samvaad365

अक्तूबर और इसके बाद ठंड के महीनों में उत्तराखंड में भारी बिजली संकट की आशंका तेज हो गई है।क्योंकि केंद्र के गैर आवंटित कोटे की भी पूरी बिजली नहीं मिल पा रही है। इसके अलावा  केंद्रीय ग्रिड में किल्लत होने की वजह से राज्य में बिजली की मारामारी देखने को मिल रही है। यूपीसीएल रोजाना 30 से 50 लाख यूनिट बिजली बाजार से महंगे दामों पर खरीद रहा है। अब 400 मेगावाट के लिए कवायद तेज कर दी गई है।

यह भी पढ़ें-  UTTARAKHAND WEATHER: उत्तराखंड में बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज; इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

दरअसल, पिछले माह अक्तूबर से बिजली किल्लत की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से 400 मेगावाट बिजली मांगी थी। केंद्रीय मंत्री ने इसे सैद्धांतिक सहमति भी दी थी, लेकिन इसके बाद केंद्रीय ग्रिड में भारी बिजली किल्लत पैदा हो गई। इसके चलते पूर्व से गैर आवंटित कोटे की बिजली राज्य को पूरी नहीं मिल पा रही। 400 मेगावाट पर भी बात पुख्ता नहीं हुई। यूपीसीएल ने अपने दो अधिकारियों की टीम को दिल्ली भेजा है जो कि सभी संबंधित प्राधिकरण, मंत्रालय से बातचीत करके बिजली उपलब्धता का रास्ता निकाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें-  अगले महीने पीएम आएंगे उत्तराखंड, शासन-प्रशासन तैयारियों में जुटा

वर्तमान में किल्लत इतनी है कि गैर आवंटित कोटे की तय बिजली न मिलने से रोजाना करोड़ों की बिजली बाजार से खरीदनी पड़ रही है। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि केंद्र की सहमति के तहत अब 400 मेगावाट पर काम चल रहा है। वर्तमान में बाजार से भी मांग के सापेक्ष कम उपलब्धता हो पा रही है।

91821

You may also like