हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं हरक

June 28, 2023 | samvaad365
harak singh rawat

कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता हरीश रावत और हरक सिंह रावत के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच इशारों ही इशारों में हरक सिंह रावत ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर भी तंज कसा है। इसके अलावा उन्होंने फिर से हरिद्वार से लोकसभा का चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने तो कहा भी नहीं है कि वह कहां से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उन्होंने अपने मन की बात सबके सामने रख दी है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी का आदेश हुआ तो वह हरिद्वार से चुनाव लड़ेंगे। मीडिया से बातचीत करते हुए हरक ने कहा कि वर्ष 2014 में वह लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं थे, इसके बावजूद पार्टी ने उन्हें टिकट दिया। लेकिन आज वह पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी जीत को लेकर 200 प्रतिशत आश्वस्त हैं।

यह भी पढ़ें-UTTARAKHAND WEATHER: मानसून की बारिश ने बढ़ाई दुश्वारियां, अगले 7 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट

हरक ने कहा कि एक वक्त ऐसा भी था, जब उन्होंने कई धुरंधर नेताओं के खिलाफ चुनाव लड़ा और उन्हें हराया। उन्होंने तंज किया कि हरीश रावत अल्मोड़ा से लोकसभा हारे, लालकुआं से विधानसभा या फिर किच्छा और हरिद्वार से हारे, लेकिन यह बात भी सही है कि, उन्हें धारचूला से लेकर उत्तरकाशी तक हर कोई जानता है।

89571

You may also like