ICC ODI World Cup 2023: अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे भारत के मुकाबले, देखें पूरा शेड्यूल

June 12, 2023 | samvaad365

नई दिल्ली । वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आईसीसी वनडे वर्ल्डकप 2023 साल के आखिरी महीने अक्टूबर और नवंबर के बीच खेला जाना है। बीसीसीआई ने वर्ल्डकप का ड्राफ्ट शेड्यूल आईसीसी को सौंप दिया है। इसका फाइनल शेड्यूल तब तैयार होगा, जब ICC के सभी सदस्य इस ड्राफ्ट शेड्यूल को मंजूरी देंगे। रिपोट्स के अनुसार इस टूर्नामेंट की शुरुआत इस साल 5 अक्टूबर से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को हो सकता है। इसके ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार टीम इंडिया का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टक्कर होगी।

टीम इंडिया का शेड्यूल

भारत vs ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई
भारत vs अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत vs पाक, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद

भारत vs बंग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत vs न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत vs इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत vs क्वालीफायर, 2 नवंबर, मुंबई
भारत vs दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
भारत vs क्वालीफायर, 11 नवंबर, बेंगलुरु

रिपोर्ट्स के अनुसार वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडिमय में खेला जा सकता है। उसके बाद इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर 19 नवंबर को खेला जा सकता है। भारतीय टीम अपने 9 मैच अलग-अलग 9 वेन्यू पर खेलेगी। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कब खेला जाएगा इसको लेकर भी अपडेट आया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है। इसके साथ ही यह भी जानकारी सामने आई है कि पाकिस्तान टीम के मैच पांच वेन्यू पर कराए जा सकते हैं।

89235

You may also like