UCC के नवें संस्करण की हुई शुरुआत,7 अप्रैल को खेला जाएगा टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला

April 4, 2024 | samvaad365

उत्तराखंड चैलेंजर्स कप (UCC) के नवें संस्करण की शुरुआत 29 मार्च को रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ हुई। यह आयोजन उत्तराखंडी युवाओं की सस्था बुरांश यूथ यूनाइटेड एवं सहयोगी संस्था उत्तरांचल वेल्फेयर एसोसिएशन नालासोपारा द्वारा गोल्डन क्रिकेट अकादमी मैदान विरार में किया जा रहा है। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि नगरसेवक हार्दिक राउत, सामाजिक कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

पहले दिन के मुकाबले : क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन 29 मार्च 2024 को तीन लीग मैच बुरांस यूथ यूनाइटेड, उत्तराखण्ड वारियर्स और सीबॉर्न बद्री केदार टीमों के बीच खेले गए। इसमें दिन का पहला मुकाबला उत्तराखंड वॉरियर्स वर्सेस बुरांश के बीच खेला गया। इस मैच में उत्तराखंड वॉरियर्स ने काफी आसानी से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के पहले दिन दूसरा मैच उत्तराखंड वॉरियर्स वर्सेस बद्री केदार टीम के बीच खेला गया, जिसमें उत्तराखंड वॉरियर्स ने जीत हासिल की। तीसरा और दिन का अंतिम लीग मैच बद्री केदार और बुरांश टीम के बीच खेला गया, जिसमें बुरांश की टीम ने जीत हासिल की। उत्तराखंड वॉरियर्स की टीम ने दो जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।दूसरे दिन के मुकाबले : बता दें कि बुरांस यूथ यूनाइटेड, मुंबई की पहली उत्तराखंडी संस्था है, जो महाराष्ट्र की संत भूमि में लैदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है। संस्था द्वारा आयोजित उत्तराखंड चैलेंज कप सीजन-9 के दूसरे दिन 30 मार्च को गोल्डन क्रिकेट अकादमी मैदान विरार में तीन लीग मैच खेले गए। जिसमें खेले गए रोमांचक मुकाबलों का लुत्फ उठाने बड़ी संख्या में नालासोपारा, वसई, विरार, भायंदर, मालाड, दहिसर एवं नवी मुंबई से आए दर्शकों ने आयोजकों एवं खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

 

दूसरे दिन पहला मुकाबला देवभूमि एकता मंडल नालासोपारा व उत्तराखंड चैलेंजर्स के बीच खेला गया, जिसमें देवभूमि एकता मंडल ने जीत हासिल की। इसकें बाद दूसरा लीग मैच वी यूनाइटेड पहाड़ी फाइटर एवं देवभूमि एकता मंडल के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में और वी यूनाइटेड पहाड़ी फाइटर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 रन से जीत हासिल की। तीसरा लीग मैच उत्तराखंड चैलेंजर्स एवं वी यूनाइटेड पहाड़ी फाइटर बीच खेला गया और बड़ी आसानी से वी यूनाइटेड पहाड़ी फाइटर ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।तीसरे दिन के मुकाबले : उत्तराखंड चैलेंज कप सीजन 9 के तृतीय दिवस 31 मार्च को गोल्डन क्रिकेट अकादमी मैदान विरार में तीन लीग मैच खेले गए। पहला मुकाबला उत्तराखंड रॉयल और गढ़वाल राजपूत के बीच खेला गया। इसमें गढ़वाल राजपूत ने विजय हासिल की। दूसरा मैच गढ़वाल राजपूत व टिहरी टाइगर के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में टिहरी टाइगर्स ने विजय हासिल की। दिन का आखिरी मैच टिहरी टाइगर और उत्तराखंड रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें टिहरी टाइगर्स की टीम ने विजय हासिल की और सेमीफाइनल के लिए अपना टिकट पक्का किया।अब 5 और 6 अप्रैल को सेमीफाइनल और 7 को फाइनल

उत्तराखंड चैलेंज कप सीजन 9 के लीग मैच 5 अप्रैल को खेले जाएंगे। 6 अप्रैल को सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे और 7 अप्रैल 2024 को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होगा। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन सेलिब्रिटी मैच भी खेला जाएगा। महिलाओं के लिए विशेष आकर्षण के तौर पर दो महिला टीम के बीच मुकाबला होगा। इस दिन बच्चों के लिए भी मैच का आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह होगा।

आयोजकों ने उत्तरांचल वेलफेयर एसोसिएशन- नालासोपारा एवं गढ़ कुमाऊं पर्वतीय समाज विरार के समस्त नारी शक्ति का आभार व्यक्त किया है। साथ ही प्रतियोगिता के सेमीफाइलन और फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए भारी संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।प्रायोजकों का सहयोग: बुरांस यूथ यूनाइटेड द्वारा आयोजित लेदर टूर्नामेंट को सफल बनाने में कई प्रायोजकों का सहयोग है। इसमें द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, अनमोल डेवलपवर्स, अनमोल प्रोडक्शन, ट्राइडेंट लॉजिस्टिक, साईं ऑटो, एबीसी हॉस्पिटैलिटी, लीला कैटरिंग, सीएट टायर, एनएसएल लिमिटिड, एड ग्लो, केबल गाय, गिफ्टिंग कॉरपोरेट्स, प्रिंटक्स, रमेश बिष्ट फार्मा, मनोज दानू, उत्तम सिंह भौरियाल, सुरेश राणा, जया बिष्ट व टाउन वार्ता प्रमुख रूप से शामिल हैं।

समाजसेवियों का भी समर्थन: प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए समाजसेवी व भवन निर्माता माधवानंद भट्ट, मीनाक्षी भट्ट, सुलोचना कपिल जी, राहुल लोहानी, महेश भट्ट, महेश राजपूत, डी.बी. चंद, भीम सिंह राठौर, अशोक मुरारी, हयात सिंह राजपूत, शेखर उपध्याय,प्रदीप रावत(जीपी), प्रदीप रावत (केपी), हरीश कापड़ी, बबलू शर्मा,जय किशोर शर्मा, उमेश अधिकारी, असीम सती, देवेंद्र रावत, सुनील पांडेय, अजय बोहरा, मुक्ता बोहरा, संगीता कमलेश बलोदी, मनोज भट्ट, भगवान मलवाल, महेश जोशी, कैलाश खड़ायत, भूपेश कन्याल, सोबन सिंह कार्की, माधव सिंह राजपूत, शशि नेगी, कैलाश चंद ठाकुर, भूपेश गौनियाल ने सहयोग दिया है।

सहयोगी संस्थाएं: इस आयोजन की सहयोगी संस्थाएं-हिमालय पर्वतीय संघ मुंबई, कुमाऊं अर्बन को. क्रेडिट सोसाइटी मुंबई, गढ़वाल भ्रातृ मंडल मुंबई, उत्तराखंड समाज वेलफेयर एसोसिएशन नेरुल, उत्तराखंड वेलफेयर एसोसिएशन नालासोपारा, गढ़-कुमाऊं पर्वतीय समाज विरार, उत्तरांचल मित्र मंडल वसई, उत्तरांचल मित्र मंडल मीरा-भायंदर, देवभूमि सांस्कृतिक चैरिटेबल ट्रस्ट ठाणे, दोस्ती ग्रुप मुंबई आदि संस्थाएँ हैं।

97563

You may also like