कौशांबी: डेगू से तीन मौतों के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग

November 3, 2019 | samvaad365

यूपी के कौशाम्बी में डेंगू बुखार से लोगों की अकाल मौत हो रही है. जिले के एक गांव में बीमारी की चपेट में आने से एक किशोरी समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग बुखार की चपेट में आ गए हैं. दो मौतों के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य महकमा ने गांव में टीम भेजकर लोगों का इलाज शुरू करवा दिया. मूरतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भीखमपुर का मजरा सरवाकाजी गांव के लोग डेंगू बुखार की दहशत से खौफजदा हैं. डेंगू बुखार से दो लोगों की मौत से स्वास्थ्य हरकत में आया. और आननफानन में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम भेज अन्य बीमारों की जान बचाने की कवायद शुरू कर दी.

(संवाद 365/ नितिन अग्रहरि)

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: प्रशासन की सुस्ती के चलते नहीं रूक रहा है पराली जलाने का सिलसिला

 

43127

You may also like