पलक झपकते ही झील में समाया 100 साल पुराना हनुमान मंदिर

August 16, 2023 | samvaad365

उत्तराखंड में बारिश आसमानी ‘आफत’ के रूप में जमकर बरस रही है।  जगह-जगह से भूस्खलन की तस्वीरें सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक वीडियो श्रीनगर के फरासु से सामने आया है। यहां 100 साल पुराना हनुमान मंदिर पलक झपकते ही नदी में समा गया। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- बारिश से बेहाल हुआ उत्तराखंड; देहरादून में सबसे ज्यादा बरसे मेघ, तोड़ा रिकॉर्ड

श्रीनगर जलविद्युत परियोजना द्वारा बनाई गई झील के कटान के कारण 100 साल पुराना हनुमान मंदिर और बरगद का पेड़ पलक झपकते ही झील में समा गया। घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो अब वायरल भी हो रहा है। हालांकि, इस प्राचीन हनुमान मंदिर में स्थापित मूर्ति को कुछ साल पहले ही बनाए गए नए मंदिर में स्थापित कर दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद अब मंदिर के आस-पास रहने वाले परिवारों को भी डर सताने लगा है।

यह भी पढ़ें- मद्महेश्वर में पुल और मार्ग बहा, फंसे कई लोग; हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू जारी

90962

You may also like