Raksha Bandhan 2023 Date: रक्षाबंधन कब 30 या 31 अगस्त, जानें रक्षाबंधन की सही तिथि

August 16, 2023 | samvaad365

रक्षा बंधन सनातन धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक हैं। हर साल यह त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधती हैं और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। वहीं भाई प्रेमरूपी रक्षा धागे को अपनी कलाई में बंधवाकर बहन की उम्र भर रक्षा करने का संकल्प लेते हैं। भारत ही नहीं दूसरे देशों में भी भाई बहन के प्रेम का यह पावन पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इसके महत्व के कारण ही इस दिन को सही तिथि और शुभ मुहूर्त में मनाना जरूरी माना जाता है। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं रक्षाबंधन की सही तिथि, मुहूर्त।

यह भी पढ़ें- पलक झपकते ही झील में समाया 100 साल पुराना हनुमान मंदिर

रक्षा बंधन कब मनाते हैं?
रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाते हैं, जिसे श्रावण पूर्णिमा या सावन पूर्णिमा कहते हैं? सावन पूर्णिमा को जब भद्रा न हो, उस समय में बहन भाई को राखी बांधती है।

यह भी पढ़ें- बारिश से बेहाल हुआ उत्तराखंड; देहरादून में सबसे ज्यादा बरसे मेघ, तोड़ा रिकॉर्ड

2023 में रक्षाबंधन कब है?
इस साल 2023 में रक्षाबंधन दो दिन 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा। वैसे तो रक्षाबंधन के लिए 30 अगस्त का ही दिन मान्य है, लेकिन सुबह से ही भद्रा लग रही है, जो रात तक है। ऐसे में सावन पूर्णिमा तिथि 31 अगस्त को सुबह 07:05 बजे तक है, इसलिए 31 को पूर्णिमा तिथि तक आप राखी बांध सकते हैं।

यह भी पढ़ें- मद्महेश्वर में पुल और मार्ग बहा, फंसे कई लोग; हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू जारी

30 को पूरे दिन भद्रा का साया
अगर रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया रहे तो भाई की कलाई में राखी नहीं बांधनी चाहिए। हिंदू पंचांग की गणना के मुताबिक इस वर्ष 30 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा तिथि के साथ भद्राकाल शुरू हो जाएगी। 30 अगस्त को भद्रा रात 09 बजकर 02 मिनट तक रहेगी। शास्त्रों के अनुसार भद्राकाल के दौरान रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाया जाता है। राखी हमेशा ही भद्रा रहित काल में ही बांधना शुभ माना गया है। वहीं राखी बांधने के लिए श्रावण पूर्णिमा तिथि में दोपहर का समय सबसे शुभ समय होता है। लेकिन इस साल रक्षाबंधन के त्योहार की श्रावण पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त से लग रही है और पूरे दिन भद्रा का साया रहेगा।

यह भी पढ़ें- चमोली में कुदरत का कहर, ढही इमारत; एक की मौत, छह घायल

31को सुबह-सुबह राखी बांधना शुभ
इस तरह से 30 अगस्त को दिन के समय रक्षाबंधन का मुहूर्त नहीं रहेगा। 30 अगस्त को भद्रा रात 09 बजकर 02 मिनट तक रहेगी। ऐसे में 30 अगस्त को रात 09 बजकर 02 मिनट के बाद राखी बांधी जा सकती है। रात के समय राखी बांधना शुभ नहीं होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार 31 अगस्त को  श्रावण पूर्णिमा की तिथि 07 बजकर 05 मिनट तक रहेगी और इस दौरान भद्रा का साया नहीं रहेगा। इस कारण 31 अगस्त को सुबह-सुबह राखी बांधना शुभ होगा।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: 15 अगस्त के मौके पर सरकार ने तय कर की टमाटर की कीमत, अब इतने रुपए किलो मिलेगा

रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त 
रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा तिथि: 30 अगस्त 2023
राखी बांधने का समय: 30 अगस्त 2023 की रात 09 बजकर 03 मिनट के बाद
रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा तिथि समाप्ति- 31 अगस्त सुबह  07 बजकर 05 मिनट तक
रक्षाबंधन भद्रा समाप्ति समय: 30 अगस्त 2023 की रात 09 बजकर 03 मिनट पर
रक्षाबंधन भद्रा पूंछ: 30 अगस्त की शाम 05:30 बजे से शाम 06:31 बजे तक
रक्षाबंधन भद्रा मुख: 30 अगस्त 2023 की शाम 06:31 बजे से रात 08:11 बजे तक

रक्षाबंधन पर क्या करें और क्या न करें

  • रक्षाबंधन का त्योहार हमेशा भद्रारहित काल में ही मनाएं।
  • रक्षाबंधन के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें।
  • स्नान के बाद सूर्यदेव को जल देते हुए अपने कुल देवी और देवताओं का स्मरण करें और आशीर्वाद लें।
  • इसके बाद शुभ मुहूर्त को ध्यान में रखते हुए राखी की थाली को सजाएं।
  • राखी की थाली में तांबे या पीतल की थाली में राखी, अक्षत, सिंदूर,मिठाई और रोली जरूर रखें।
  • अपने कुलदेवता को रक्षाबंधन पर रक्षा सूत्र को समर्पित करते हुए पूजा संपन्न करें।
  • राखी बांधते हुए इस बात का ध्यान रखें कि भाई का मुख पूर्व दिशीा में हो।
  • बहनें सबसे पहले भाई के माथे पर तिलक लगाएं और फिर कलाई पर राखी बांधें।
  • बहनें भाई के दाहिने हाथ पर राखी बांधे।
  • इसके बाद बहन-भाई एक दूसरे को मिठाई खिलाएं।

यह भी पढ़ें- CM धामी ने दी 77वें स्वतंत्रता दिवस पर फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को भी बधाई

 

90966

You may also like