चिपको आंदोलन की 49वीं वर्षगांठ

March 26, 2023 | samvaad365

आज से 49 साल पहले उत्तराखंड के चमोली जिले में जंगलों को कटने से बचाने के लिए आंदोलन हुआ था. इस आंदोलन की सबसे खास बात यह थी कि इसमें महिलाओं ने भारी संख्या में भाग लिया था. यह आंदोलन 26 मार्च 1973 को शुरू हुआ था. इस आंदोलन का मकसद व्यवसाय के लिए हो रही वनों की कटाई को रोकना था जब स्थानीय महिलाओं के समूह ने इसके लिए पेड़ों पर चिपक कर अपना विरोध प्रदर्शन किया तो देशभर में हलचल मच गई  इस आंदोलन के जरिए स्थानीय लोग वन विभाग के ठेकेदारों द्वारा कटाई का विरोध कर पेड़ों पर अपना परंपरागत अधिकार जता रहे थे.

इस आंदोलन की शुरुआत चंडी प्रसाद भट्ट और गौरा देवी की ओर से की गई थी. इसके बाद भारत के प्रसिद्ध सुंदरलाल बहुगुणा ने आगे इसका नेतृत्व किया. आज भी चमोली के रैणी गांव में रहने वाले लोग अपने जंगल को बचाने के लिए वही जुनून और जज्बा रखते हैं.

आज के इस खास मौके पर उत्तराखंड के भावी सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट के जरिए तमाम महिलाओं को नमन किया है. उन्होंने लिखा कि चिपको आंदोलन की 49वीं वर्षगांठ पर पर्यावरण आंदोलनकारियों को शत्-शत् नमन. आंदोलन के दौरान स्व. गौरा देवी जी, स्व. सुन्दरलाल बहुगुणा जी, श्री चण्डी प्रसाद भट्ट जी और अन्य आंदोलनकारियों द्वारा किये गए कार्य आज भी हम सभी के लिए पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में प्रेरणा स्तंभ हैं ।

सोनिया साह  

यहा भी पढ़े –मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बलवंत सिंह बिष्ट के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

86745

You may also like