सावधान: देहरादून में धलड़ल्ले से हो रही है अवैध प्लॉटिंग, बिना जांचे न खरीदे जमीन

May 28, 2022 | samvaad365

देहरादून में प्लॉट खरीदने की सोच रहे है तो सतर्क रहें। शहर और अस्पतालों के इलाकों में इन दिनों अवैध रूप से प्लॉटिंग का धंधा धलड़ल्ले से चल रहा है।
पिछले सवा महीने में एमडीडीए की टीमों ने पांच सौ बीघा से ज्यादा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग रुकवाई और ध्वसतीकरण की करवाई तक की।

इन दिनों प्लॉट खरीदने का ऑफर देने के लिए सोशल मीडिया पर लोगों को खूब मैसेज आ रहे हैं। जगह जगह प्लॉटिंग की फोटो दिखाकर सस्ते रेट में प्लॉट उपलब्ध होने के दावे किये जा रहे है। लेकिन, जिस प्रकार एमडीडीए से बिना लेआउट पास करवाए अवैध प्लॉटिंग की जा रही है, वह न केवल प्राधिकरण के लिए चुनौती बानी हुई है, बल्कि प्लॉट खरीदने वाले लोगों को भी सर्तक रहने की जरुरत है। अन्यथा, जनता की गाढ़ी कमाई डूब सकती है। खुद एमडीडीए के अफसर लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दे रहे है।

नक्शा पास करवाने में पेश आती है दिखातें

कई बार लोग लेआउट की जानकारी लिए बिना प्लॉट खरीद लेते हैं। लेकिन, जब मकान बनाने की बारी आती है हो सड़क की काम चौड़ाई के कारण भवन का नक्शा पास ही नहीं हो पता है। इसलिए प्लॉट लेने से पहले ये पुख्ता कर ले की प्लाट के आसपास सड़क की चौड़ाई कम से कम तीस फ़ीट हो।

इन इलाकों में आ रही सबसे ज्यादा शिकायतें

सेलाकुई, शिमला बाईपास रोड, राजपुर, चालांग, मांडूवाला गांव, शास्त्रीनगर, ग्राम माजरी ग्रांट, हिंदूवाला सभावाला शिमला बाईपास, कृशाली गांव, सहस्त्रधारा रोड समेत कई इलाकों में शिकायत मिलने के बाद एमडीडीए की टीमों ने कार्रवाई की है।

संवाद 365, ज्योत्सना थपलियाल

यह भी पढ़ें-लालकुआ प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में सहायक चुनाव अधिकारी को पद से हटाया

76480

You may also like