उत्तरकाशी में मंडुआ की बुआई करते नजर आए सीएम धामी, चौंके ग्रामीण

June 11, 2023 | samvaad365

उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी हैं। इस दौरान सीएम धामी आज रविवार सुबह उत्तरकाशी के ग्राम शिरोर में मंडुआ की बुआई करते नजर आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार मिलेट्स का प्रचार प्रसार हो रहा है उसी का परिणाम है कि आज देश ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर मोटे अनाज (मिलेट्स) की मांग बढ़ रही है।

प्रदेश में सरकार द्वारा मिलेट फसलों को प्रोत्साहन देने के लिए लगभग ₹73 करोड़ रुपये की धनराशि स्टेट मिलेट मिशन को दी गई है। कहा कि सरकार पर्वतीय क्षेत्र के किसानों से मंडवा, झिंगोरा, चौलाई जैसे मोटे अनाजों की खरीद एमएसपी पर कर रही है और किसानों को इसका ऑनलाइन भुगतान भी किया जा रहा है।

ग्राम सिरोर नेताला में सीएम सुबह  भ्रमण पर निकले और ग्राम वासियों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जाना। इस दौरान उन्होंने खेतों में पावर वीडर से जुताई की। मुख्यमंत्री ने राज्य में होने वाले श्रीअन्न उत्पादों को बढ़ावा देने के मकसद से ग्राम सिरोर में ‘लाइन शोइंग’ विधि से मंडुआ की बुआई की।

89191

You may also like