हरिद्वार से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

March 22, 2024 | samvaad365

देहरादून। देशभर में लोक सभा चुनाव के साथ-साथ होली के त्योहार की भी तैयारी जोरों पर चल रही है। वहीं उत्तराखंड में होली के त्योहार के पहले प्रदेशभर में लोगों पर रंगों का खुमार चढ़ने लगा है। आम हो या खास हर कोई होली अपने तरीके से मना रहा है। इसी क्रम में प्रदेश के हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डिफेन्स कॉलोनी आवास पर हर वर्ष की तरह वर्ष भी  मौल्यार ग्रुप के साथ पारंपरिक होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर मोल्यार ग्रूप ने अपनी प्रस्तुती से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। मोल्यार ग्रूप के गीतों और ढोल दमऊ की थाप पर हर कोई झूम उठा।

यह भी पढ़ें- पौड़ी के व्यापारियों ने किया चुनाव बहिष्कार का एलान, यह है वजह

उधर, ढोल, ढपली, हुड़का, वाघ यंत्र बजाते हुए मौल्यार ग्रुप ने ऐगे फाल्गुन मैना खेले होली गीत गाया तो पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत भी काफी गदगद हुए। पूर्व सीएम और हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वहां मौजूद सभी लोगों को  गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हुए सभी के मंगल की कामना की। वहीं उन्होनें मोलियार ग्रुप की सराहना करते हुए बताया कि मौल्यार ग्रुप की शुरूआत 2016 में उनके आवास से हुई थी और आज मौल्यार ग्रुप में कई लोग जुड़कर उत्तराखंड संस्कृति के लिए कार्यरत हैं । साथ ही उन्होंने कहा कि मौल्यार ऐगे ग्रुप लोगों को अपनी परंपराओं से जोड़ने का काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें- नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले दुकानदार को तीन साल की जेल

पूर्व सीएम और हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास पर आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्तोओं के साथ ही त्रिवेंद्र रावत के समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। वहीं इस अवसर पर डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी। संसद में पहुंचने से केवल उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश की जनता को उनके राजनीतिक अनुभव का लाभ मिलेगा।

97266

You may also like