Kedarnath Yatra 2023: कमाई के मामले में खच्चरों ने हेलीकॉप्टर कंपनियों को पछाड़ा

June 29, 2023 | samvaad365
KEDARNATH YATRA

उत्तराखंड में मौसम की दुश्वारियों के बीच भी बाबा केदार को लेकर श्रद्धालुओं का आस्था कम होने का नाम नहीं ले रही है। रोजाना सैंकड़ों श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। अभी तक 10 लाख 30 हजार श्रद्धालु केदारनाथ में दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही केदारनाथ यात्रा  में कमाई के मामले में खच्चरों ने हेलिकॉप्टर को पीछे छोड़ दिया है। खच्चरों ने दो महीने की यात्रा के दौरान हेलिकॉप्टर से 46 प्रतिशत अधिक रेवेन्यू जनरेट किया है।

यह भी पढ़ेंBADRINATH NATIONAL HIGHWAY पर आया मलबा, यातायात ठप

बता दें कि इस साल अभी तक खच्चरों ने 82.4 करोड़ का बिजनस किया है। जबकि हेलिकॉप्टर्स से 56.4 करोड़ की कमाई हुई है। वहीं  मॉनसून के सीजन में हेलिकॉप्टर की उड़ान कम हो जाती है। कम विजिबिलिटी और तेज हवाओं की वजह से उड़ान मुश्किल हो जाती है। इस साल गर्मी के सीजन में भी बारिश की वजह से अप्रैल और मई महीने के पीक सीजन में भी हेलिकॉप्टर की उड़ान सीमित ही रही। जिस वजह से कम कमाई हुई है। बता दें कि पिछले साल भी कमाई को लेकर यही स्थिति थी। खच्चरों की कमाई 101 करोड़ की रही, जबकि हेलिकॉप्टर से 75 करोड़ की आय हुई।

89614

You may also like