मसूरी : तिब्बतन महिला कांग्रेस और युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

April 19, 2023 | samvaad365

मसूरी में तिब्बतन महिला कांग्रेस और तिब्बतन युवा कांग्रेस ने तिब्बत के 14वें गुरू दलाई लामा पर दिखाये गये गलत वीडियों क्लिपिंग को लेकर प्रदर्शन किया। और अब तिब्बती समुदाय में लोंगो में इसको लेकर आक्रोश है। आइए सबसे पहले इस विवाद का कारण जानते हैं ।

दरअसल, हाल ही में दलाई लामा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें उन्हें एक बच्चे को होठों पर किस करते हुए देखा गया था। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। हासाकि दलाई लामा ने सार्वजनिक मंच से एक छोटे बच्चे को किस करने के मामले में माफी मांग ली है। किंतु अब देश भर में उनके चाहने वाले इस वीडियो का विरोध कर रहें हैं, और अब उत्तराखंड के मसूरी में भी इस का विरोध किया जा रहा है। मसूरी में हैप्पी वैली से गांधी चौक तक तिब्बती समुदाय ने प्रदर्शन किया और गांधी चौक पर तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के लिए प्रार्थन भी की।

तिब्बतन महिला कांग्रेस की सदस्य और शिक्षक किंगजुम ने कहा कि दलाई लामा को बदनाम करने के लिए एक वीडियों क्लिप दिखाया गया है। साथ ही उन्होंने एक चैनल पर आरोप भी लगाया है कि उन्होंने गलत तरीके से दलाई लामा का वीडीयों दिखाया और वीडियों के साथ छेड़छाड की गई है। भविष्य में इस तरह का क्लिप तब तक नहीं दिखाया जाना चाहिए जब तक पूरी सत्यता नहीं हो और अब इन ही सारी बातो को लेकर पूरे विश्व में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

तिब्बतन महिला कांग्रेस की क्षेत्रीय सचिव तेनजिंग ने कहा कि एक मीडिया की क्लिप को एडिट करने के बाद दिखाया गया है। जिसमें दलाई लामा एक बच्चे को किस और हग कर रहे हैं जो कि सत्य से परे है उन्होने कहा कि यह चाइना का प्रोपेगंडा है और पूरा क्लिप नहीं दिखायी गयी है। दलाई लामा तिब्बती समुदाय के बुजुर्ग धर्मगुरू है और उन पर ऐसे गलत- गलत आरोप लगाये जा रहें है ।

वहीं तिब्बती महिला कांग्रेस की अध्यक्ष छोदुल ने कहा की इसकी छानबीन करनी चाहिए इसके पीछे चाइना का हाथ हो सकता है वो भारत और तिब्बत की दोस्ती को तोडना चाहते हैं उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि इस मामले की किसी बड़ी सरकारी एजेंसी से जांच की जाय ताकि सच का पता लग सके।

-चॉंदनी कुनियाल

87593

You may also like