नेचुरोपैथी दिवस : एसजीआरआर विवि में योग शिविर का आयोजन, छात्रों संग शिक्षकों ने भी किया प्रतिभाग

November 19, 2022 | samvaad365

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी सेल एवं योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नेचुरोपैथी दिवस के अवसर पर दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रकृति के नजदीक रहने पर जोर दिया गया।

Yoga Camp in SGRR University
Yoga Camp in SGRR University

बृहस्पतिवार से शुरू हुए दो दिवसीय शिविर में वक्ताओं ने कहा कि अगर आज के भागदौड़ भरे माहौल में योग जीवन को बेहतर तरीके से जीने का साधन है। प्रकृति के मनुष्य जितने करीब रहेगा जीवन उतना ही संतुलित और स्वस्थ रहेगा।

Yoga Camp in SGRR University
Yoga Camp in SGRR University

इस मौके पर मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की डीन प्रो (डॉ.) सरस्वती काला ने कहा कि मानव शरीर पंच तत्व से बना है और हम पंचतत्वों से दूर जा रहे हैं। अगर हम पंच तत्वों के करीब रहें तो ज्यादा स्वस्थ रहेंगे। पृथ्वी, जल, वायु, अग्नि और आकाश से निर्मित हमारा शरीर जितना प्रकृति करीब रहेगा उतना ही स्वस्थ और संतुलित रहेगा। ऐसे में प्रकृति और प्राकृतिक चिकित्सा न केवल मनुष्यों को रोगों से लड़ने के योग्य बनाती है बल्कि यह मानव स्वास्थ्य के लिए किफायती एवं सबकी पहुंच वाला उपाय भी है। भारत सरकार का आयुष विभाग स्वयं इसे बढ़ावा दे रहा है।

Yoga Camp in SGRR University
Yoga Camp in SGRR University

योग विभाग के सहायक प्रोफेसर (डॉ.) अनिल थपलियाल ने इस मौके पर छात्रों एवं शिक्षकों को मेडिटेशन के फायदों के बारे में बताते हुए कहा यह जीवन को सहज, तनावमुक्त और संतुलित बनाता है। ध्यान से तनाव और चिंता दूर होते हैं। मनुष्य अपने भीतर की यात्रा करता है। वह समाज के बाह्य स्वरूप से मुक्त होकर आत्म स्वरूप के दर्शन करता है। वह अशांति से दूर होकर अपने भीतर के शांत स्वरूप और एकांत चित की ओर अग्रसर होता है। इसलिए हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन ध्यानयोग जरूर करना चाहिए। असल में यह हमारे जीवन जीने की पद्धति होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : जबरन धर्मान्तरण को लेकर बोले सीएम धामी, कहा सख्त कानून लाने जा रही सरकार

कार्यक्रम में डीन स्टूडेंट्स वेल्फेयर प्रो. (डॉ.) कंचन जोशी ने कहा हम योग और प्रकृति के जितने करीब रहेंगे रोगों से उतने ही दूर रहेंगे।

इस मौके पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रमुख प्रो. (डॉ.) आशीष कुलश्रेष्ठ, स्कूल की आईक्यूएसी सेल की ओर से एसोसियेट प्रोफेसर डॉ. सागरिका दास, डॉ. एसपी रयाल, डॉ. सुनील कुमार श्रीवास, विभिन्न संकायों के विभागाध्यक्ष, समन्वयक, फैकल्टी मेंबर एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

 

यह भी पढ़ें : सीएम धामी ने योग संगोष्ठी कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

83264

You may also like