Chardham Yatra: इस दिन से शुरू होगी चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग

April 18, 2024 | samvaad365

उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रही है। जिसको लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। यात्रा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। वहीं हेली सेवाओं की बुकिंग भी 20 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। पहली बार चारधाम यात्रा के लिए चार्टर्ड सेवा की सुविधा भी दी जा रही है। चारधाम हेलीसेवा के किराये में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

यूकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने बताया कि इस बार भी आईआरसीटीसी के माध्यम से ही बुकिंग की जाएगी। बताया कि पिछले साल के मुकाबले हेली सेवाओं के किराये की दरें पांच फीसदी बढ़ गई हैं। चारधाम यात्रा के लिए चार्टर्ड हेलिकॉप्टर सेवा भी पहली बार शुरू होने जा रही है।

थंबी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से एक धाम की यात्रा के लिए 3.5 लाख में चार्टर्ड हेलिकॉप्टर की सेवा दी जाएगी। जबकि केस्ट्रल एविएशन दो धाम की यात्रा के लिए छह लाख में चार्टर्ड हेलिकॉप्टर की सेवा देगा।

97994

You may also like