उत्तराखंड पहुँचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, विरोधियों को बोले ‘कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे’

January 28, 2023 | samvaad365

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रहने वाले मध्यप्रदेश के बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का देवभूमि उत्तराखंड में आगमन हुआ है. इसी बीच उन्होंने उत्तराखंड निवासियों के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने जहां एक तरफ साधु-संतों को आयोजन में शामिल होने का आमंत्रण दिया है तो वही विरोधियों को नसीहत भी दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि योग नगरी ऋषिकेश के 82 क्षेत्र में एक आश्रम में बाबा बागेश्वर धाम ठहरे हुए हैं. महाराज बाबा बागेश्वर धाम के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो में कहा है कि देवभूमि के संतो को बागेश्वर धाम में होने वाले आयोजन पर में निमंत्रण दे रहे हैं.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो में जानकारी देते हुए कहा है कि उन्होंने आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की है और आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया है. इसके अलावा वे अपने और चमत्कार के विरोधियों को नसीहत देते भी नजर आए. इस दौरान बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री वीडियो में अपने विरोधियों को कहते दिख रहे हैं कि सब एक साथ “मिलकर सनातन का झंडा गाड़ी है क्योंकि कायदे में रहेंगे तो ही फायदे में रहेंगे”.

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में बढ़े 82 हजार नए मतदाता, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

85227

You may also like