पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी 4200 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

October 12, 2023 | samvaad365

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ में रिमोट का बटन दबाकर 4200 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

यह भी पढ़ें-UTTARAKHAND के ALMORA पहुंचे PM MODI, JAGESHWAR DHAM में की पूजा-अर्चना

पहाड़ी टोपी पहनाकर पीएम मोदी का स्वागत

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित जनसभा स्थल पहुंचे,  यहां पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंडी टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित नारायण आश्रम की कलाकृति प्रधानमंत्री मोदी को भेंट की गई। जगह-जगह छलिया नृत्य से पीएम मोदी का स्वागत किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,ऑनलाइन वेब न्यूज़ चैनल के नाम पर की ठगी

पूरा स्टेडियम लोगों से खचाखच भरा

पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा हो रही है। पूरा स्टेडियम लोगों से खचाखच भर हुआ है। पिथौरागढ़ के साथ ही अल्मोड़ा बागेश्वर चंपावत जनपदों से भी बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता यहां पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री जनसभा से पहले विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी को सुनने के लिए 50,000 से अधिक लोगों के पहुंच रहे हैं। पूर्व सीएम सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, सतपाल महाराज, अजय भट्ट, रेखा आर्या,गणेश जोशी सहित उत्तराखंड के सभी प्रमुख नेता यहां पहुंचे हैं।

92607

You may also like