उत्तराखंड में बिजली संकट की आहट! UPCL ने कटौती की शुरू

October 12, 2023 | samvaad365

उत्तराखंड में सर्दियों की आहट के साथ ही बिजली की मांग फिर बढ़ने लगी है। मांग के सापेक्ष कम उपलब्धता होने के चलते यूपीसीएल ने कटौती शुरू कर दी है। निगम बाजार से रोजाना 60 से 70 लाख यूनिट बिजली खरीद रहा है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बदलने लगा मौसम का मिजाज, बर्फबारी से बढ़ी लगी ठंड; जानें पूरा अपडेट

अक्तूबर महीने की शुरुआत में केंद्र से गैर आवंटित कोटे की अतिरिक्त बिजली मिलने के बावजूद प्रदेश में बिजली किल्लत बढ़ने लगी है। पिछले तीन दिन से लगातार 4.4 करोड़ यूनिट से ऊपर बिजली की मांग पहुंच रही है, जिसके सापेक्ष केंद्र व राज्य से केवल 3.6 करोड़ यूनिट तक बिजली ही उपलब्ध हो पा रही है।

यह भी पढ़ें-  PM MODI IN UTTARAKHAD: पार्वती कुंड में पूजा, गूंजी गांव का दौरा, पीएम मोदी ने किया आदि कैलाश का दर्शन

निगम रोजाना बाजार से बिजली खरीदने के बावजूद कटौती को मजबूर है। बुधवार को भी ग्रामीण इलाकों में दो से तीन घंटे की कटौती की गई। वहीं छोटे शहरों में करीब 50 मिनट की कटौती की गई। यूपीसीएल प्रबंधन के मुताबिक, बाजार से लगातार बिजली की मांग पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है।

92596

You may also like