ADJ कोर्ट में दर्ज नहीं हो पाए गवाहों के बयान, अगली सुनवाई 27 जून को होगी

July 17, 2023 | samvaad365

कोटद्वार के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में सोमवार को अंकिता हत्याकांड मामले में कोई सुनवाई नहीं हो पाई। विशेष अभियोजन अधिकारी के हट जाने के कारण मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई। जितेंन्द्र रावत के इस केस सें अपना नाम वापस लेनें कें बाद कोर्ट नें यह कहतें हुए फैसला लिया कि ज़ब तक ADJ कोर्ट में इस केस में किसी शासकीय अधिवक्ता की नियुक्ति नहीं हों जाती तब तक गवाहों कें बयान दर्ज नहीं हों सकतें।पुलिस की ओर से सोमवार को मामले में पुष्पदीप के साथ ही एम्स के दो चिकित्सकों के बयान करवाए जाने थे। हालाकि सुनवाई के लिए अब 27 जून की तिथि निर्धारित की गई है। वही अंकिता भंडारी की माता सोनिका देवी ने कांग्रेस नेताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हमारे साथ करन माहरा, हरीश रावत और गणेश गोदियाल हर वक्त खड़े हैं। और मैं उम्मीद करती हूं कि आगे भी हमारे साथ खड़े रहेंगे।

उधर दूसरी ओर दिवंगत अंकिता भंडारी कें जम्मू निवासी मित्र और हत्याकांड कें सबसे अहम गवाह पुष्पदीप के भी आज कोर्ट में बयान होंने थे लेकिन उसे भी बैरंग वापस लौटना पड़ा। बता दें कि अंकिता हत्याकांड को करीब 10 माह का समय हो गया है। मामले की सुनवाई एडीजे कोर्ट में चल रही है। इसी दौरान एक जून को अंकिता के माता-पिता ने मामले की सुनवाई ठीक से न करने का आरोप लगाते हुए केस से सरकारी वकील (विशेष लोक अभियोजक) जितेंद्र रावत को हटाने की मांग की थी।

90060

You may also like